Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jan, 2025 09:32 PM
जूस बार के मालिक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है, जिसकी मांग पूरी न होने पर अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान के शटर पर फायरिंग कर दी गई। इस संबंधी थाना खेमकरण की पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा और एक अज्ञात व्यक्ति...
तरनतारन (रमन): जूस बार के मालिक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है, जिसकी मांग पूरी न होने पर अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान के शटर पर फायरिंग कर दी गई। इस संबंधी थाना खेमकरण की पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा और एक अज्ञात व्यक्ति खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरजीत सिंह ने बताया कि वह चौड़े बाजार खेमकरण में राणा जूस बार का कारोबार करता है। विगत 6 जनवरी की शाम करीब पांच बजे उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आई, इस दौरान फोन करने वाले ने अपना नाम लंडा हरिके बताया और उससे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती की मांग पूरी न होने पर वे उसे जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके बाद उसने फोन काट दिया। इसी बीच 7 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर दोबारा फोन आया जिसे उसने नहीं उठाया। विगत 10 जनवरी की सुबह उनकी दुकान के शटर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दो गोलियां चलाईं, एक गोली शटर को पार कर गई और दूसरी नीचे गिर गई। सुरजीत सिंह ने बताया कि फिरौती की इस कॉल के बाद सारी जानकारी पुलिस को दे दी गई, इसको लेकर पीड़ित परिवार में काफी दहशत में देखा जा रहा है और उन्होंने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है।
इस संबंध में डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लखबीर सिंह उर्फ लंडा निवासी हरिके और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।