Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Sep, 2024 09:46 PM
गत दिवस स्थानीय न्यू एवर ग्रीन कालोनी में चोरों ने एक सूने घर में धावा बोलकर वहां से लाखों रुपए का सोना चुरा लिया, मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना के समय परिवार के लोग बाहर गए हुए थे।
अबोहर : गत दिवस स्थानीय न्यू एवर ग्रीन कालोनी में चोरों ने एक सूने घर में धावा बोलकर वहां से लाखों रुपए का सोना चुरा लिया, मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना के समय परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। मकान मालिक कालू राम ने बताया कि गत सुबह उनका परिवार गांव खिप्पांवाली में किसी जरूरी काम से गया हुआ था। बाद दोपहर उनका बेटा घर आया तो देखा कि उनके मकान में कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना मिलते ही वे तुरंत घर पहुंचे।
घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने कमरे में रखी पेटी से सोने का टिक्का, तावीत, मोहरें, चांदी की पाजेबें करीब 3 लाख का सोना चोरी कर ले गए और पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने लोहे के पाने से कमरे के तोले को तोड़कर घटना को अंजाम दिया।