Edited By Vatika,Updated: 20 Jul, 2025 09:59 AM

: दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह (114) का अंतिम संस्कार
जालंधर(सोनू): दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह (114) का अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे उतने पैतृक गांव ब्यास पिंड में होगा।
सुबह लगभग 7:30 बजे उनका पार्थिव शरीर सिविल अस्पताल से उनके निवास स्थान पर लाया गया, जहां पारिवारिक सदस्य पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ अंतिम तैयारी कर रहे हैं। उनके अंतिम संस्कार में पंजाब के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, जो उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बता दें कि गत सोमवार फौजा सिंह को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कनाडा से आए एक एनआरआई को गिरफ्तार कर लिया है।