Edited By Vatika,Updated: 15 Sep, 2023 10:59 AM

गुजरकर गांव बल्लेवाल के पास नहर में फैंककर वापस आ गए।
लुधियाना(ऋषि): 5 दिन पहले घर से गायब हुए 3 बच्चों के पिता गगनदीप सिंह (40) की कबाड़ी द्वारा हत्या कर नहर में शव फैंकने के मामले में थाना दुगरी की पुलिस को 4 दिनों बाद बुधवार को अबोहर से बरामद हो गया था जिसके बाद वीरवार को सिविल अस्पताल के 2 डाक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
सिविल अस्पताल के डा. चरणकमल और डा. प्रभाकर पांडे ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि गगन की गर्दन पर पीछे की तरफ तेजधार हथियार से वार कर काटा गया है, वहीं उसके सिर पर 5 जगह चोट के निशान हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी सफीक को शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जाएगी। वहीं फरार चल रहे आरोपी सन्नी और राफीक के ड्राइवर राशा की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
15 किलोमीटर तक कबाड़ के साथ लेकर गए रात 9 बजे
ए.एस.आई. बलबीर सिंह के अनुसार आरंभिक जांच में सामने आया है कि गत 9 सितम्बर को ही हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आरोपियों ने अंधेरा होने का इंतजार किया और फिर उसे रात लगभग 9 बजे कबाड़ वाले ऑटो में कबाड़ के बीच रखकर ले गए तथा सुनसान इलाकों से गुजरकर गांव बल्लेवाल के पास नहर में फैंककर वापस आ गए।
बहस के बाद की हत्या
मृतक के साथ सभी आरोपियों की पैसे के लेन-देन को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को एक साथ मिलकर ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।