Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Feb, 2025 09:03 PM
आजकल के कलयुग में बेटियाँ अपने घर में भी महफूज़ नहीं हैं, जिसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब एक पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ हवस मिटाने के लिए छेड़छाड़ की और बेटी ने अपनी मां को बुलाकर अपनी आबरू बचाई।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : आजकल के कलयुग में बेटियाँ अपने घर में भी महफूज़ नहीं हैं, जिसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब एक पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ हवस मिटाने के लिए छेड़छाड़ की और बेटी ने अपनी मां को बुलाकर अपनी आबरू बचाई।
नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक कलयुगी पिता के खिलाफ थाना सुधार में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित नाबालिग बेटी ने जिला बाल शिक्षा अधिकारी श्री फतेहगढ़ साहिब और जिला बाल सुरक्षा अधिकारी लुधियाना को दी गई दरखास्त में बयान दिया कि 26.1.2025 की रात उसके पिता चमकौर सिंह ने उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती की और उसे बिस्तर पर फेंक दिया। तब उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए अपनी मां को आवाज़ दी और पिता को धक्का देकर बाहर भागने लगी। इसके बाद उसके पिता ने उसे थप्पड़ मारे और उसकी चश्मा तक तोड़ दी, जिससे उसके चेहरे पर चोटें आ गईं। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी उठाकर उसे धमकाया और अवैध संबंध न बनाने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी। कलयुगी पिता चमकौर सिंह के खिलाफ थाना सुधार में केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर कुमलदीप कौर कर रही हैं। थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।