Edited By Radhika Salwan,Updated: 28 Jul, 2024 08:56 PM
पंजाब के मोगा से फसलों पर पानी भरने की एक खबर सामने आई है।
बाघापुराना: पंजाब के मोगा से फसलों पर पानी भरने की एक खबर सामने आई है। मोगा के बाघापुराना में करीब 12 बजे सब डिवीजन में मंदिर के पास पुल के साथ-साथ नदी के तल में 15 फुट की दरार आ गई। जिससे 50 एकड़ से ज्यादा धान की फसल पर पानी बह गया।
मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि विभाग द्वारा रजवाहे की पटड़ी पर ध्यान न देने के कारण वह टूट गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि रजवाहे की पटड़ी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यदि विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो यह कभी भी दूसरी जगह से टूट सकती है।