Edited By Kalash,Updated: 15 Dec, 2024 03:48 PM
थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कपूरथला : शहर के नजदीकी गांव आलमगीर में रहते एक किसान को विदेशी नंबर पर आई काल से एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकियां देते हुए 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की। थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी डेरा सुखानी पुली, आलमगीर, ने थाना सदर कपूरथला की पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है तथा उसे 10 दिसम्बर की रात करीब 9.49 बजे एक विदेशी नंबर से कॉल आई। इसे उसने पहले रसीव नहीं किया। बाद में फिर 11 दिसम्बर की सुबह 9.25 बजे उसी नंबर की कॉल आई, जब उसने कॉल को रसीव किया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे धमकियां देते हुए कहा कि वह लॉरेंस बिशनोई गैंग का आदमी है तथा वह इस समय बठिंडा जेल से बोल रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह जिस झगड़ें में पड़ा हुआ है, वह उससे बाहर निकल जाए। नहीं तो उसके परिवार का वह 2 दिन के भीतर नुक्सान कर देगा।
फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे 50 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की। जिसके बाद आरोपी ने एक दूसरे विदेश फोन नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकियां दी, जिसके बाद उसका पूरा परिवार बुरी तरह से डर गया। थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं इस मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस टीम कई ऐंगलों को जोड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। जांच में जुटी पुलिस टीम का मानना है कि निश्चित तौर पर फोन कॉल करने वाले आरोपी के तार कहीं न कहीं ऐसे व्यक्तियों से जुड़े हुए हैं, जो पीड़ित व्यक्ति को जानते होंगे।
इसे लेकर जांच का दौर जारी है। वहीं इस संबंध में जब एस.पी. (डी) सरबजीत राय से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम पूरी मेहनत से काम कर रही है तथा जल्द ही इस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here