Edited By Urmila,Updated: 10 Jan, 2025 01:52 PM
पंजाब में किसान खनौरी व शंभू बार्डर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।
पंजाब डेस्क: पंजाब में किसान खनौरी व शंभू बार्डर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। ऐसे में गत दिन किसान द्वारा सल्फास कर आत्महत्या कर ली गई जिसे लेकर पुलिस के हाथ सुसाइड नोट भी लगा है। वहीं किसान मंजदूर संघर्ष कमेटी और किसान संघर्ष मोर्चा ने भारत और पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है। वहीं गत दिन शाम को किसान संगठन नेता ने सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया है कि जब तक मृतक किसान के परिवार को सरकार की ओर से 25 लाख रुपए और परिवार को नौकरी नहीं दी जाती तब तक मृतक किसान का पोस्टमार्टम व संस्कार नहीं किया जाएगा।
सुसाइड नोट में लिखा, ''मैं रेशम सिंह पुत्र जगतार सिंह गांव तरनतारन का रहने वाला हूं। मैं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का सदस्य हूं। मैं समझता हूं कि मोदी सरकार व पंजाब सरकार को जगाने के लिए जानें देने की जरूरत है इसलिए मैं अपनी जान देने की कोशिश करता हूं। जितने भी मुझे जन्म िलमेंगे, मैं इस कमेटी का मैंबर रहूंगा। डल्लेवाल साहब को देखते हुए मैं अपनी जान की कुर्बानी देता हूं। ''
वहीं बताया जा रहा है कि किसान का शव पटियाला स्थित राजिंदरा अस्पताल में रखा गया है। किसान ने सरकार की नीतियों से परेशान होकर यह खौफनाक कदम उठाया जो सुसाइड नोट पर लिखा गया है। बता दें कि किसान संगठन के नेता ने ऐलान किया है कि वह तब तक किसान का संस्कार व पोस्टमार्टम नहीं करेंगे जब तक परिवार को 25 लाख रुपए व नौकरी देने का ऐलान नहीं किया जाता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here