Edited By Kamini,Updated: 23 Jan, 2025 01:44 PM
दुकानदारों द्वारा निगम के कर्मियों की धुनाई करने की खबर सामने आई है।
लुधियाना (गौतम) : दुकानदारों द्वारा निगम के कर्मियों की धुनाई करने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, दुगरी नगर के पास फर्जी निगम कर्मी बन कर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे 2 युवकों को मौके पर मौजूद लोगों ने काबू कर लिया। जबकि उनके 2 साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों लूटेरों को लोगों ने खंभे से बांध कर जम कर धुनाई की और बाद में मौके पर पहुंचे पीसीआर दस्ते ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
इस वारदात की वीडियो भी वायरल हो गई, जिसमें पूरी वारदात का पता चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दुगरी लाइटों के पास कुछ दुकानें लगी हुई थी। दुकानदार विजय ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर 4 युवक आए। 2 युवक नीचे उतर कर उसके पास आ गए और 2 युवक मोटरसाइकिल पर ही बैठे रहे। युवकों ने आते हुए उसे धमकाते हुए कहा कि दुकान किस को पूछ कर लगाई है और उन्होंने उससे निगम की पर्ची के बारे में पूछा। जब उसने पर्ची से मना कर दिया तो युवकों ने उससे 300 रुपए की मांग करनी शुरू कर दी और धमकियां देनी शुरू कर दी। दुकानदार के पिता भी उस समय दुकान पर थे। जब उसने विरोध करना शुरू दोनों युवकों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी।
इसी बात को लेकर अन्य दुकानदार भी इक्ट्ठे हो गए और वहां पर हंगामा शुरू हो गया। इतनी देर में मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक मौके से फरार हो गए। जब काबू किए गए युवकों की तलाशी ली गई तो उनसे दातर व अन्य हथियार बरामद हुए। जिस पर लोगों ने उन्हें खंभे से बांध कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पीसीआर दस्ता उन्हें काबू कर अगली कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन ले गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here