Edited By Urmila,Updated: 29 Jul, 2025 02:23 PM

जिला गुरदासपुर के कस्बा थाना भैणी मियां खां के अंतर्गत आने वाले गांव सैदोवाल गुनोपुर में एक बुजुर्ग पति-पत्नी को ठगों ने झांसे में लेकर 3 लाख रुपए से अधिक का सोना और लगभग 25 हजार रुपए की नकदी ठग ली है।
गुरदासपुर (हरमन): जिला गुरदासपुर के कस्बा थाना भैणी मियां खां के अंतर्गत आने वाले गांव सैदोवाल गुनोपुर में एक बुजुर्ग पति-पत्नी को ठगों ने झांसे में लेकर 3 लाख रुपए से अधिक का सोना और लगभग 25 हजार रुपए की नकदी ठग ली है। इस ठगी का शिकार हुए इकबाल सिंह और उनकी पत्नी कुलविंदर कौर ने बताया कि वे बीते दिन बटाला के पास एक गांव में दवाई लेने गए थे। जब घर लौटते समय वे घल्लूघारा साहिब के पास अपने खेतों में लगे ट्यूबवैल वाले रास्ते के नजदीक पहुंचे, तो इस दौरान एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति और एक नौजवान उनके पास आकर रुके और आपस में झगड़ा शुरू कर दिया।
इसके बाद नौजवान ने अपने साथी को कहा कि ये बहुत पहुंचे हुए संत हैं और अधेड़ उम्र का व्यक्ति गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब की ओर चला गया। पर नौजवान उसे मोड़कर उनके पास ले आया। इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में कहा कि अगर आपके पास सोना या पैसे हैं, तो वे उसे दोगुना कर सकते हैं।
इस मौके पर उन्होंने कुलविंदर कौर के कानों में पहनी बालियां उतारने को कहा, तो कुलविंदर कौर ने मना कर दिया। पर कुलविंदर कौर के पति इकबाल सिंह की जेब में पड़ी 1500 रुपए की नकदी इकबाल सिंह ने खुद ही ठगों के हवाले कर दी। इसके बाद इस नौजवान ने कुलविंदर कौर के कानों से बालियां भी उतार लीं। ये दोनों ठग पति-पत्नी के साथ उनके घर गांव सैदोवाल में आ गए, जहां आकर उन्होंने एक जोड़ा सोने की बालियां, 3 सोने की अंगूठियां, एक चेन, और अन्य सोने के गहने तथा लगभग 25 हजार रुपए की नकदी सोना दोगुना करने के झांसे में उनसे अपने कब्जे में ले लिए।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कुछ समय बाद उन कपड़ों की गठलियों को खोलकर देखा, तो उनमें भांग के पत्ते और कूड़ा बंधा हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके साथ दिन-दिहाड़े बड़ी ठगी हुई है, जिसकी सूचना उन्होंने थाना भैणी मियां खां की पुलिस को दे दी है। इस मौके पर स्टेट अवार्डी मास्टर बलजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी गांव में एक ऐसी ही घटना हो चुकी है और यह दिन-दिहाड़े हुई दूसरी घटना है। पीड़ित परिवार और गांव के जिम्मेदार लोगों ने पुलिस विभाग से ऐसे ठगों पर नकेल कसने की अपील की है।
इस संबंध में जब थाना भैणी मियां खां के प्रमुख इंस्पैक्टर दीपिका से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि थाने में पीड़ित की ओर से शिकायत दी गई है। उन्होंने कहा कि वह खुद घटना वाले स्थान और इकबाल सिंह के घर का मौका देखकर इस मामले की तह तक पहुंचते हुए दोषियों को काबू करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे व्यक्तियों की तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दी जाए, ताकि ऐसी घटनाएं न घट सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here