Edited By Kamini,Updated: 28 May, 2025 05:59 PM

आयुष्मान कार्ड कार्ड को लेकर बेहद ही खास खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : आयुष्मान कार्ड कार्ड को लेकर बेहद ही खास खबर सामने आई है। दरअसल, अचानक कोई गंभीर बीमारी या फिर दुर्घटना होने पर आम लोगों के लिए इलाज करवाना मुश्किल हो जाता है। बहुत से लोग पैसों की कमी के कारण स्वास्थय बीमा नहीं करवा सकते। ऐसे में आयुष्मान कार्ड ऐसे लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प है। बता दें कि ये योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई है, जिसका बनाना अब आसान हो गया है। जानकारी के मुताबिक अब आप लोग आयुष्मना कार्ड घर बैठ कर बना सकते हैं।
पहले तो आपके ये बता दें कि, इस कार्ड से लोग सरकार से 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा दी गई योग्यता को पूरा करके इसे बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको 14555 प र कॉल करके पता लग सकता है कि आप आयुष्मान कार्ड बनाने के योग्य हैं या नहीं। इसके अलावा आप एप्प डाउनलोड कर के भी इसकी जांच कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
पहले आयुष्मान भारत योजना की अधिकारित वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाएं। इसके बाद पोर्टल पर Login करके अपना फोन नंबर भरकर Verify पर क्लिक करें। इससे के बाद आपके नंबर एक OTP आएगा, जिसे निर्धारित स्थान पर भरना होगा। इसके बाद कैपचा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें, जिसमें एक नया पोर्टल खुले।
- जानकारी भरें:
- स्कीम का नाम चुने
- राज्य
- सव-योजना
- अपना जिला
- 'खोज द्वारा' में 'आधार' चुनें।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और 'खोजें' पर क्लिक करें
- सूची में अपना नाम खोजें
इसके बाद, जिस परिवारिक मैंबर का आयुष्मान कार्ड आप बनाना चाहते हैं उसके नाम के आगे एक्शन विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको आधार OTP पर ई-केवाईसी पूरा करना होगा। इससे आपके आधार नंबर की पुष्टि होगी। फिर आपके सामने मैचिंग स्कोर आएगा, जिस पर अगर 80 प्रतिशत से अधिक है तो आपका आयुष्मान कार्ड आटो अप्रूव हो गया है। अब आपको कैपचर फोटो पर क्लिक करके फोटो अपलोड करनी होगी, जिसके बाद नया फार्म खुलेगा। जिस पर अपनी सारी जानकारी सही ढंग से भरने के बाद उसे सबमिट पर क्लिक करें। इस तरह से पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और आप आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर दोबारा Login करके अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना दफ्तरों के चक्कर लगाए आप आसानी से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here