Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2025 02:14 PM

इसके अलावा सभी वाहनों पर सुरक्षित नंबर प्लेटें लगवाएं और मुंह
गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर शहर में जेल रोड सहित अन्य बाजारों में अपनी गाड़ियां गलत तरीके से पार्क करके काम पर गए वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान जो भी गाड़ियां अलग-अलग जगहों पर गलत तरीके से खड़ी थीं, उनके ई-चालान किए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि लोगों से कई बार अपील की गई है कि वे गलत ढंग से वाहन पार्क न करें, क्योंकि इससे शहर की आवाजाही में बाधा आती है और लोगों को परेशानी होती है। आज सुबह जेल रोड, गुरदासपुर में कई वाहन चालकों ने अपनी कारें सड़क किनारे खड़ी कर दी थीं और काम पर चले गए थे, जिससे ट्रैफिक में रुकावट हो रही थी। उन्होंने बताया कि लगभग 30 ऐसी गाड़ियों के ई-चालान किए गए हैं जो गलत ढंग से पार्क की गई थीं। पहले ऐसी गाड़ियों को क्लैंप लगाकर उनके मालिक के आने पर चालान किया जाता था, लेकिन अब ई-चालान प्रणाली शुरू होने के कारण ट्रैफिक पुलिस को इंतजार नहीं करना पड़ता और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान तुरंत ऑनलाइन कर दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि जिन गाड़ियों के चालान किए गए हैं, उनकी सूचना एसएमएस के जरिए गाड़ी मालिकों को उनके मोबाइल नंबर पर भेजी गई है। इसके अलावा ई-चालान की प्रति भी गाड़ी के वाइपर में रख दी गई है ताकि वाहन चालक को आते ही चालान की जानकारी मिल सके।सतनाम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ट्रैफिक पुलिस पूरे गुरदासपुर की विभिन्न सड़कों और बाजारों में इसी तरह की मुहिम को तेज़ी से चलाएगी, ताकि शहर में ट्रैफिक की कोई समस्या उत्पन्न न हो।उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करें और अपनी कारों के शीशों पर किसी भी प्रकार का स्टिकर या फिल्म न लगाएं। इसके अलावा सभी वाहनों पर सुरक्षित नंबर प्लेटें लगवाएं और मुंह ढंककर दोपहिया वाहन न चलाएं।