Edited By Radhika Salwan,Updated: 28 May, 2024 07:40 PM
चिट्टे के आदी युवक को बेहोशी की हालत में समाना के सिविल अस्पताल में लाए जाने और इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
समाना: चिट्टे के आदी युवक को बेहोशी की हालत में समाना के सिविल अस्पताल में लाए जाने और इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। ए.एस.आई पूर्ण सिंह ने बताया कि मृतक अजय कुमार (23) के पिता कृष्ण चंद निवासी वड़ैचा करनाल द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के अनुसार पेंटर का काम करता उसका बेटा अजय अपनी पत्नी के साथ वड़ैचा समाना में रहता था।
पिछले कुछ महीनों से वह सफेद (नशा) का आदी हो गया था जबकि मृतक की मां के मुताबिक वह कई बार नशे का इंजेक्शन लेता था। कल उसने घर में कोई जहरीली दवा निगल ली थी। उल्टी के बाद वह बेहोश हो गया। उसके चचेरे भाई उसे गंभीर हालत में समाना के सिविल अस्पताल लेकर आए।
जहां डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने पिता के दर्ज बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया।