Edited By Urmila,Updated: 16 May, 2025 01:34 PM

संगरूर जेल में छापेमारी के दौरान 12 मोबाइल फोन, 4 स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम, 12 ग्राम हैरोइन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए।
जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर शुरू की गई ‘ड्रग्स पर वार’ मुहिम के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए संगरूर पुलिस ने जेल के अंदर से चल रहे एक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इस मामले में जेल के डिप्टी सुपरिंटैंडैंट ऑफ पुलिस (डी.एस.पी.) सिक्योरिटी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी यहां पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर संगरूर जेल में छापेमारी के दौरान 12 मोबाइल फोन, 4 स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम, 12 ग्राम हैरोइन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए। डी.जी.पी. ने इस मामले में जेल कर्मचारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रशांत नामक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसकी भूमिका तस्करी गतिविधियों को सुगम बनाने में सामने आई है।
उन्होंने बताया कि पिछले संबंधों की जांच के दौरान अमृतसर के नशा तस्कर मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो वर्तमान में संगरूर जेल में बंद गुरविंदर सिंह का साथी है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपी मनप्रीत के कब्जे से 4 किलो हैरोइन, 5.5 लाख रुपए की ड्रग मनी और दो जिंदा कारतूस के साथ एक 9 एम.एम. ग्लॉक पिस्तौल बरामद की है।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है तथा और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि इन अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह किसी भी पद या स्थिति का हो, किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) संगरूर सरताज सिंह चहल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह जेल में नशीले पदार्थों और मोबाइल फोन की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था।
उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी डी.एस.पी. ने जेल में 25 ग्राम हैरोइन और दो मोबाइल फोन पहुंचाने के बदले कैदी गुरचेत के रिश्तेदार से 40 हजार रुपए नकद और उसकी पत्नी के खाते में यू.पी.आई. के माध्यम से 26 हजार रुपए प्राप्त किए थे। उन्होंने बताया कि कुल 25 ग्राम हैरोइन में से 12 ग्राम हैरोइन रवि नामक एक अन्य कैदी से बरामद की गई, जो गुरचेत के कहने पर अन्य कैदियों को नशीले पदार्थ बेचता था।
एस.एस.पी. ने बताया कि अब तक डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह, कर्मचारी प्रशांत, ड्रग तस्कर मनप्रीत सिंह, कैदी गुरचेत की मां बंतो उर्फ बंसो और 15 कैदी गुरविंदर सिंह, लवजीत सिंह, सिकंदर सिंह, परगट सिंह, सुल्तान सिंह, अमन कुमार, अजय, हरप्रीत सिंह निवासी लुधियाना, ऋषिपाल, हरप्रीत सिंह निवासी धूरी, मुन्ना, गुरराज सिंह, रघवीर सिंह, गुरचेत सिंह और राजीव कौशल उर्फ गग्गू समेत कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है ताकि पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की संभावना है।
इस संबंध में पहले ही पुलिस स्टेशन सिटी-1 संगरूर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 18, 21, 29 और 27ए, जेल एक्ट की धारा 52-ए और आम्र्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत एफ.आई.आर. नंबर 75 तारीख 27/4/2025 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा चुका है, जबकि बाद में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा 7 भी इसमें जोड़ी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here