Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Feb, 2025 11:04 PM

पायल के निकट एक दुखद दुर्घटना का समाचार प्राप्त हुआ है। जहां शराब से भरे एक ट्राले को बैक करते समय एक वाहन की चपेट में आने से ट्राला चालक गुरमीत राम की दुखद मौत हो गई।
पायल (विनायक): पायल के निकट एक दुखद दुर्घटना का समाचार प्राप्त हुआ है। जहां शराब से भरे एक ट्राले को बैक करते समय एक वाहन की चपेट में आने से ट्राला चालक गुरमीत राम की दुखद मौत हो गई।
पायल पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हुए अजय कुमार निवासी गांव पक्का कला, जिला बठिंडा ने बताया कि वह और ट्राला चालक गुरमीत राम बठिंडा से शराब से भरा ट्राला लेकर शाम 7.30 बजे करीब पायल के बीजा रोड पर स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे थे। ट्राला चालक गुरमीत राम ट्राला को पीछे करने के लिए नीचे उतर आया और उससे ट्राला पीछे करवाने लगा। इसी दौरान पायल की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन के चालक ने लापरवाही व तेज रफ्तारी से वाहन को गुरमीत राम के ऊपर चढ़ा दिया। इस दुर्घटना में गुरमीत राम गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अमनदीप सिंह के खिलाफ धारा 281 और 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।