Jalandhar: डंकी रूट का गैंग चला रहा है ट्रैवल एजैंट, मैक्सिको समेत कई शहरों में दफ्तर

Edited By Urmila,Updated: 07 Feb, 2025 03:51 PM

donkey root s gang is running travel agents

जालंधर के तीन बड़े ट्रैवल एजैंटों (Travel Agent) ने जालंधर समेत पंजाब (Punjab) व हरियाणा (Haryana) के कई घरों को बर्बाद कर दिया है।

जालंधर:  जालंधर के तीन बड़े ट्रैवल एजैंटों (Travel Agent) ने जालंधर समेत पंजाब (Punjab) व हरियाणा (Haryana) के कई घरों को बर्बाद कर दिया है। डंकी यानि मानव तस्करी के जरिए अमेरिका (America) भेजकर वहां काम दिलवाने का सब्जबाग दिखा कर जहां इन एजैंटों ने अरबों रुपए कमा लिए हैं, वहीं डंकी रूट से जाकर किसी तरह अमेरिका पहुंचे लोगों को जब भारत डिपोर्ट किया, तो वे कंगाल हो गए। इन एजैंटों ने जालंधर ही नहीं, अमेरिका के मैक्सिको समेत कई शहरों में अपना जाल बिछा रखा है।

सूत्रों के मुताबिक जालंधर के बस स्टैंड के पास पुलिस लाइन के सामने एक बड़ी बिल्डिंग में मानव तस्करी का बहुत बड़ा रैकेट चलाया जाता है। इस बिल्डिंग के तार पंजाब, हरियाणा और गुजरात के साथ अमेरिका, कनाडा और दुबई के मानव तस्करों से जुड़े हैं। जालंधर का यह मानव तस्कर ट्रैवल एजैंट का लाइसेंस लेकर कुछ करप्ट पुलिस अफसरों और सत्ताधारी नेताओं के साथ मिलकर पूरा मानव तस्करी गैंग चला रहा है।

बार्डर पर कई दफ्तर खोले

सूत्रों के मुताबिक छोटे से ट्रैवल एजैंट की दुकान से विदेश भेजने का धंधा करने वाला यह एजैंट आज उत्तर भारत का सबसे बड़ा मानव तस्कर बन गया है। इस एजैंट ने अमेरिका और कनाडा बार्डर पर कई दफ्तर खोल रखे हैं। मैक्सिको में इस एजैंट के अपने दफ्तर हैं, जहां अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल करवाने के बाद इस एजैंट के मुलाजिम उन्हें लीगल सुविधाएं मुहैया करवाते हैं।

सूत्र बता रहे हैं कि मैक्सिको में जो व्यक्ति इस एजैंट का काम देखता है, वह भी जालंधर का है। जालंधर में इस एजैंट ने होशियारपुर रोड समेत कई जगहों पर अपना प्लेटफार्म बना रखा है। ऑनलाइन बिजनेस के नाम से इनके दफ्तर चलाए जाते हैं, जबकि इन दफ्तरों का मुख्य काम डंकी रूट से लोगों को अमेरिका भेजना है।

पुलिस से रिटायर होकर सियासत में आए

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि जालंधर के बस स्टैंड के पास स्थित ट्रैवल एजैंट की इस इमारत में पंजाब पुलिस से रिटायर्ड हो चुके दो अफसरों का भी हिस्सा है। इस पूरे गैंग में ये दोनों रिटायर्ड पुलिस अफसर मुख्य भूमिका में है। पुलिस से रिटायर्ड होने के बाद दोनों अफसरों ने राजनीति ज्वाइन किया। दोनों दो अलग अलग पार्टी में प्रमुख भूमिका में है। सूत्र बता रहे हैं कि इस गैंग में कई पुलिस अफसर और नेता काम करते हैं, जो ट्रैवल एजैंट को अफसरों से बचाते हैं। फिलहाल ईडी अगर इस मामले में पूरी तरह से जांच करे तो मामला सामने आ जाएगा जिससे भारत सरकार का गृह मंत्रालय हरियाणा और पंजाब में उन लोगों पर सख्त एक्शन की तैयारी करने में जुटा है, जिनकी बदौलत ऐसी स्थितियां बनी हैं।

237 ट्रैवल एजैंटों की लिस्ट मांगी

अहम जानकारी के मुताबिक, दोनों राज्यों की सरकारों से ऐसे 237 ट्रैवल एजैंटों की लिस्ट मांगी गई है, जो भारत से आर्थिक अपराध यानी विभिन्न लोगों से लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी कर विदेश भाग गए हैं और सरकार के पास विभिन्न शिकायतें दर्ज हैं। आपको बता दें कि अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों का जबरन डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर के एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!