Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Sep, 2024 07:55 PM
नवरात्रि 2024 का शुभारंभ 3 अक्टूबर, गुरुवार से हो रहा है, जोकि 12 अक्तूबर को समाप्त होगा। यह पर्व माता दुर्गा की पूजा और आराधना के लिए विशेष माना जाता है, जिसमें नौ दिनों तक उनके नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।
पंजाब डैस्क : नवरात्रि 2024 का शुभारंभ 3 अक्टूबर, गुरुवार से हो रहा है, जोकि 12 अक्तूबर को समाप्त होगा। इस दौरान मां की पूजा अर्चना व कलश स्थापना कैसे करनी है, इसे लेकर माता वैष्णो देवी के पुजारी की तऱफ से विस्तारपूर्वक बताया गया है। माता वैष्णो देवी के पुजारी ने बताया कि यह पर्व माता दुर्गा की पूजा और आराधना के लिए विशेष माना जाता है, जिसमें नौ दिनों तक उनके नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना होती है और इस दिन कलश स्थापना का भी विशेष महत्व होता है। कलश को सही ढंग से स्थापित करने पर माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
तो आईए जानें कैसे करनी है कलश स्थापना
1 मिट्टी या पीतल का कलश लें
2 ईषाण कोण में कलश स्थापित करें।
3 भूमि पर चावल रखें, उसके ऊपर जल से भरा हुआ कलश रखें और फिर कलश में गंगाजल भी डाल लें।
4 कलश में चंदन व ध्रुवा डालें।
5 कलश में पंचपल्व या आम के पत्ते डालें।
6 कलश में तुलसी की मिट्टी डालें।
7 कलश में सुपारी, पंचरत्न व द्रव्य डालें।
8 लाल वस्त्र व मौली उसके गले में बांधे।
9 एक कटोरी उसमें चावल डाल कर उसके ऊपर रखें
10 इसके बाद हरा नारियल कलश के ऊपर स्थापित करें।
11 ध्यान रखें नारियल का मुख अपनी तरफ हो।
12 इसके बाद मां की ज्योति प्रज्वलित करें और 9 दिन व्रत का संकल्प लें।