Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jul, 2025 06:49 PM

पंजाब केसरी पत्र समूह के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी तथा समूह की पूर्व निदेशक स्व. स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया जा रहा है।
महालक्ष्मी मंदिर में 350 लोगों की निःशुल्क जांच, दवाइयां व नजर के चश्में दिए गए मुफ्त
जालंधर (अनिल पाहवा): पंजाब केसरी पत्र समूह के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी तथा समूह की पूर्व निदेशक स्व. स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया जा रहा है। उनकी याद में देश के कई प्रमुख हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर मैडीकल कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी के तहत आज जालंधर के श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड पर मैडीकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अलग-अलग रोगों की जांच की गई तथा दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की गईं। इस अवसर पर पंजाब केसरी पत्र समूह की निदेशक साईशा चोपड़ा ने स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा दीप प्रज्वलित करके कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान माहिर डाक्टरों की टीम के साथ-साथ श्री महालक्ष्मी मंदिर कमेटी की सदस्याएं तथा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
350 रोगियों की मुफ्त जांच
आज के कैंप के दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोगों ने जांच करवाई तथा माहिर डाक्टरों ने रोगियों को चिकित्सा मशविरे के साथ-साथ दिनचर्या में बदलाव के लिए भी जानकारी उपलब्ध करवाई। इस दौरान 350 रोगियों का मैडीकल चैकअप किया गया तथा उन्हें जरूरत के अनुसार मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध करवाई गईं।
पिम्स अस्पताल की टीम ने की जांच
मैडीकल कैंप के दौरान छाती रोग विशेषज्ञ डा. संदीप सोनी, आंखों के डाक्टर गुरमान और आर्थो के डाक्टर विश्वनाथ तथा आम चैकअप के लिए डा. मनोज मोगरे सहित पिम्स अस्पताल की टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। माहिर डाक्टरों की टीम ने रोगियों को जहां इलाज के लिए दवाइयां उपलब्ध करवाईं वहीं उन्हें खान-पान के तौर तरीकों के साथ रोग से छुटकारे के लिए भी सुझाव दिए। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ के तौर पर प्रकृति, गुरपिंद्र कौर, दविंद्र कौर उपलब्ध रहीं।

375 लोगों को दिए गए मुफ्त चश्में
मैडीकल कैंप के दौरान जहां डाक्टरों द्वारा जांच की गईं, वहीं जरूरत पड़ने पर ब्लड टैस्ट भी करवाए गए। जोकि पूरी तरह से मुफ्त थे। इस दौरान ब्लड शूगर, एच.बी.ए. 1 सी, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट किए गए। इस दौरान आंखों के माहिर डाक्टरों की तरफ से नजर के चश्मे की जरूरत महसूस होने पर लोगों को उचित सलाह दी गई। कैंप के दौरान आशियाना चैरिटी की तरफ से 375 लोगों को मुफ्त ऐनकें प्रदान की गईं। इसमें इंगलैंड के अशोक पुरी का विशेष योगदान रहा। रचित बजाज तथा लक्ष्मण गुलाटी की तरफ से टीम काआर्डीनेटर के तौर पर अहम भूमिका निभाई गई।
महालक्ष्मी मंदिर कमेटी का रहा विशेष सहयोग
इस मैडीकल कैंप के आयोजन में श्रीमहालक्ष्मी मंदिर कमेटी का अहम योगदान रहा। कमेटी के साथ-साथ स्त्री सत्संग सभा ने भी विशेष भूमिका निभाई। कमेटी की तरफ से इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुनीता भारद्वाज, ट्रस्टी रविंद्र खुराना, डा. करुणा सागर तथा एस.के. रामपाल, सत्यप्रकाश एंग्रिश, अविनाश चड्ढा, मीना प्रभाकर, निषा टंडन, निर्मला लोच, काजल राजपूत, पिंकी कत्याल, कमलेश चड्ढा तथा कमेटी की अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। मैडीकल कैंप के दौरान मंदिर की ओर से सभी लोगों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया।
पंजाब केसरी देश का प्रमुख समाचार पत्र हमेशा से सेहत संबंधी जागरूकता गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेता है और पिम्स अस्पताल जालंधर हमेशा से पंजाब केसरी के साथ सेहत सम्बन्धी सेवाओं और जागरूकता के लिए वचनबद्ध रहा है और आने वाले समय में भी ऐसे ही योगदान करता रहेगा। पंजाब केसरी के सहयोग से पिम्स थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कैंप भी करता रहा है और आगे आने वाले समय में भी करता रहेगा। पिम्स अस्पताल में पी.जी.आई. चंडीगढ़ की दरों पर इलाज उपलब्ध है और आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है। -डा. राजीव अरोड़ा, डायरेक्टर प्रिंसिपल पिम्स