Edited By Kamini,Updated: 30 Aug, 2025 06:29 PM

नवगठित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सुधार सभा (रजिस्टर्ड), मॉडल हाउस के सदस्यों ने श्री विजय चोपड़ा को सम्मानित किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
जालंधर : नवगठित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सुधार सभा (रजिस्टर्ड), मॉडल हाउस के सदस्यों ने श्री विजय चोपड़ा को सम्मानित किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। सभा के प्रधान हरेंद्र शर्मा, प्रवीण जैन, सुरेंद्र छिंदा, हरजीवन गोगना और राहुल सोनिक ने इस मौके पर बताया कि सभा की ओर से धार्मिक और सामाजिक कार्य बढ़-चढ़कर किए जाएंगे।
इसके लिए एक विशेष रणनीति बनाई गई है ताकि मॉडल हाउस और उसके आसपास के सभी परिवारों से मिलकर उन्हें धर्म के साथ जोड़ा जा सके। सभा की ओर से समय-समय पर युवाओं के लिए भी धार्मिक आयोजन किए जाएंगे ताकि वे अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहे। उन्होंने कहा की समाज में वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों को बनता सम्मान नहीं मिल रहा, इसलिए उनका प्रयास रहेगा की सभा बुजुर्गों के मार्गदर्शन में अपने कार्य निरंतर आगे बढ़ाती रहे ताकि वह इस उम्र में अपने आप को अकेला न महसूस करें। मातृशक्ति को साथ लेकर उनसे भी आशीर्वाद लेकर उनके मार्गदर्शन में कार्य किए जाएंगे। सभा के सदस्यों ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर होने वाले जरूरी सुधार के लिए उनकी सभा हमेशा प्रयासरत रहेगी, ताकि धार्मिक स्थलों और अन्य स्थान पर धर्म की मर्यादा बनी रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here