Edited By Kamini,Updated: 20 Mar, 2025 01:03 PM

रायपुर-रसूलपुर गांव में यूट्यूबर नवदीप सिंह उर्फ डॉ. रोजर संधू के घर पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले में जांच एंजेंसियों द्वारा हर एंगल से जांच जारी है।
जालंधर : रायपुर-रसूलपुर गांव में यूट्यूबर नवदीप सिंह उर्फ डॉ. रोजर संधू के घर पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले में जांच एंजेंसियों द्वारा हर एंगल से जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि हाल ही में कपूरथला निवासी अमृतप्रीत सिंह और उसकी प्रेमिका खांबरा निवासी लक्ष्मी ने हैंड ग्रेनेड बरामद किया था, जबकि रेकी धीरज और उसके साथियों ने यह काम किया था। वहीं इस मामले की जांच में सामने आया है कि, हार्दिक कंबोज (उम्र 19 साल) निवासी गांव बिहटा जिला हरियाणा जोकि 12वीं का छात्र हैं। हार्दिक कंबोज 14 मार्च को शहर में आया था। वहीं हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी एक सप्ताह पहले फगवाड़ा में हुई थी।
ये सभी आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी धीरज ने कबूल किया है कि सुक्ख उनके पड़ोस खांबडा़ में रहता है। सुक्ख फूड डिलीवरी का काम करता है और धीरज व पांडे सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। बताया जा रहा है कि, आरोपी सुक्खा ने उक्त आरोपियों से कहा था कि विदेश में बड़ा काम मिल रहा है, जिससे मोटी कमाई होगी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए सुक्खा को एडवांस में 15 हजार रुपए भी मिले थे। सुक्खा व धीरज दोनों पहले फगवाड़ा गए थे, जह पर उन्हें एक पगड़ीधारी व्यक्ति ने एक बैग दिया। इसके बाद वह बैग को लेकर खांबड़ा आ गए, जिसमें हैंड ग्रेनेड व हथियार थे। धीरज ने कहा कि पहले तो वह इसे देखकर डर गया फिर सुक्खा ने उसे कहा कि डरने का बात नहीं हैं। जिस व्यक्ति ने इस फैंकना है वह इसे जल्द ही लेकर चला जाएगा। सुक्खा ने कहा था कि विदेश से बॉस का फोन पर ही वह उस व्यक्ति का नाम बताएंगे।
धीरज ने आगे बताया कि इसके बाद सुक्खा और वह पहली बार अर्बन एस्टेट-1 स्थित एक होटल में हार्दिक से मिले थे, जहां पर वह इसे बैग देकर वापस आ गए। इसके बादरात को इस वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं पांडे ने बताया कि वह इस वारदात के बारे में जानता था लेकिन पैसो के लालच में इस काम में शामिल हो गया। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच जारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी सुक्खा के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी कि आखिर विदेश में उसका बॉस कौन है, किसने उसे वारदात को अंजाम देने के लिए कहा था।
आपको बता दें कि रविवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे गांव रायपुर-रसूलपुर निवासी नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने हमला करवाया था और उसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि रोजर संधू ने इस्लाम को लेकर गलत टिप्पणी की थी, जिसके चलते उसने यह हमला करवाया। उसने दावा किया कि खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पाशिया और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर ने इस घटना में उसका साथ दिया। डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी दी थी कि अगर यूट्यूबर नहीं माना तो वह दूसरा हमला करेगा। पंजाब पुलिस, बीएसएफ बम निरोधक दस्ता और चंडीगढ़ की टीमें यूट्यूबर रोजर संधू के घर पहुंची और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रेनेड को निष्क्रिय किया, जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस एनकाउंटर में हार्दिक की टांग में गोली लगी। वहीं भागने के दौरान सुक्ख के भी टांग में गोली लगी थी। दोनों का अस्पताल में पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here