Edited By Vatika,Updated: 28 Dec, 2023 12:27 PM
विक्की को विदेश आधारित हैंडलर द्वारा विरोधी गैंग के मैंबर को खत्म करने के लिए काम सौंपा गया था।
चंडीगढ़: AGTF पंजाब की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के एक गुर्गे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है। विक्की को विदेश आधारित हैंडलर द्वारा विरोधी गैंग के मैंबर को खत्म करने के लिए काम सौंपा गया था।
वह सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल था। विक्रमजीत का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में करीब 20 मामले दर्ज हैं। विक्रमजीत 2018 में राजस्थान के गंगानगर में एक जिम में अपने विरोधी जॉर्डन के सनसनीखेज कत्ल में मृतक गैंगस्टर अंकित भादू के शूटरों/सह-आरोपियों में से एक था। इसके साथ ही उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल समेत 8 जिंदा कारतूस और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई है।