8 दिन पहले Study Visa पर विदेश गए बेटे की मौत, परिवार लगा रहा मदद की गुहार

Edited By Vatika,Updated: 29 Oct, 2023 09:07 AM

death of son who went abroad on study visa 8 days ago

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह व सबंधित विभाग के मंत्री से गुहार लगाई है कि है कि उनके निखिल की मृतक देह को जल्द से जल्द भारत वापिस लाकर उनको सौंपी जाए।

अमृतसर: मात्र 8 दिन पहले स्टूडैंट वीजे पर माल्टा गए युवक की मौत हो गई। बचपन में ही पिता की ही मौत के बाद मां ने किरयाने की दुकान कर युवक को पाला और फिर परिवार ने बड़े चावों, खुशियों व सुहावने सपनों के साथ अपने युवा बेटे को विदेश में स्टडी वीजे पर भेजा था। यह दुखद घटना स्थानीय रणजीत ऐवेन्यु की हाऊसिंग बोर्ड कालोनी स्थित मकान नंबर 617 में रहती विधवा सुमन शर्मा के परिवार के साथ घटी। जानकारी अनुसार मृत्क की पहचान 22 वर्षीय निखिल शर्मा के तौर पर हुई है। निखिल की मां ने बैक से 16 लाख रुपए का लोन लेकर अपने बेटे निखिल शर्मा को स्टडी वीजे पर 18 अक्तूबर को विदेश माल्टा भेजा था।

सुमन शर्मा ने हादसे वाले दिन का जिक्र करते हुए कहा कि 25 अक्तूबर को बाद दोपहर निखिल ने वीडियो काल से बात करते हुए अचानक काल कट करते हुए कहा कि वह अभी 5 मिंट में बात करता है लेकिन उसके बाद रात तक उसका फोन नहीं आया। वो इंतजार करती रही और फिर जब उसने वट्सएप पर काले की तो निखिल की ओर से कोई जवाब नहीं आया। इसके कुछ समय बाद ही निखिल के माल्टा में रहते उसके रूम मेट दोस्तों ने सुमन शर्मा को फोन करके बताया कि अचानक ब्रेन अटैक होने से निखिल की मौत हो गई। इसे सुनते ही निखिल की मां सुमन शर्मा तो वहीं गिर पड़ी और सारा परिवार इस समाचार को सुनकर सदमे में आ गया। निखिल के चाचा रमेश सेठी ने बताया कि निखिल के परिवार में उसकी विधवा मां के अलावा दो भाई और एक बहन है। 

निखिल के चाचा रमेश ने बताया कि अब उसकी मृतक देह भारत लाने के लिए उनके परिवार के पास पैसे नहीं है और न ही उन्हें शव को पंजाब वापिस लाने की प्रक्रिया बारे जानकारी है। मृत्क के परिजनों ने शव को वापस पंजाब लाने के लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला, भाजपा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी तथा हलका विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह से संपर्क किया है । विधवा मां सुमन शर्मा व पूरे परिवार ने केन्द्र सरकार से लेकर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह व सबंधित विभाग के मंत्री से गुहार लगाई है कि है कि उनके निखिल की मृतक देह को जल्द से जल्द भारत वापिस लाकर उनको सौंपी जाए।

विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने शुरू किया प्रयास
विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को जब निखिल के दुखद निधन की सूचना मिली तो उन्होंने इस संबंध में एन.आर.आई मामले के प्रिंसीपल सचिव तथा सेंट्रल यूरोप डिवीज़न एम.ई.ए. नई दिल्ली के संयुक्त सचिव को पत्र लिखकर निखिल की मृतक देह जल्द जल्द भारत पहुंचाने की मांग की है। इस संबंध में उनके कार्यालय प्रभारी राजिन्द्र पलाह ने बताया कि विधायक की ओर से इस संबंध में पूरा प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही मृतक देह के भारत आने की उम्मीद है। हल्का विधायक का कहना है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान व अन्य उच्च अधिकारियों से संपर्क साध रहे है। वहीं सांसद गुरजीत सिंह औजला का कहना है कि संबंधित केन्द्रीय विभाग के मंत्री से संपर्क कर रहे है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!