ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिसकर्मी के साथ घटा दर्दनाक हादसा, मौके पर हुई मौ/त

Edited By Kalash,Updated: 14 Mar, 2024 11:21 AM

death of police officer in road accident

पुलिस चौकी वडाला (नजदीक साइंस सिटी) जिला कपूरथला में अपनी ड्यूटी करने के उपरांत घर लौट रहे नौजवान पुलिस कर्मचारी की कार का गांव अठौला के नजदीक टायल फट गया

काला संघिया : पुलिस चौकी वडाला (नजदीक साइंस सिटी) जिला कपूरथला में अपनी ड्यूटी करने के उपरांत घर लौट रहे नौजवान पुलिसकर्मी की कार का गांव अठौला के नजदीक टायल फट गया, जिसके कारण बेकाबू हुई कार हादसाग्रस्त हो गई और पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : पानी-सीवरेज के बिलों को लेकर पंजाबियों को बड़ी राहत, पढ़ें क्या है पूरी खबर

जानकारी के अनुसार गांव अठौला के निवासी मनदीप सिंह उर्फ मन्नू (24) पुत्र स्व. गुरदीप सिंह बिट्टू को करीब 3-4 वर्ष पहले ही पुलिस कर्मचारी पिता की एक हादसे में मौत हो जाने के कारण उनके स्थान पर तर्स के आधार पर पंजाब पुलिस में मिली नौकरी कर रहा था। मनदीप सिंह जालंधर-कपूरथला रोड़ पर स्थित पुलिस चौकी वडाला में ड्यूटी कर रहा था। गत रात्रि जब वह अपनी ड्यूटी खत्म करके रात करीब 10:30 बजे अपने गांव अठौला को लौट रहा था तो रास्ते में टायर फटने के कारण कार बेकाबू होकर दीवार के साथ जा टकराई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : Kisan Andolan: पंजाब के एक और किसान की मौ+त, पुलिस ने दागे थे आंसू गैस के गोले

इस घटना का दुखद पहलू यह है कि मृतक मनदीप सिंह मन्नू के पिता गुरदीप सिंह बिट्टू भी इसी प्रकार ट्रेन के साथ घटित एक हादसे में मौत का शिकार हो गए थे और वह भी पुलिस कर्मचारी थे। मृतक देह का आज दोपहर बाद गांव अठौला में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : Sagar di Voti: आखिर कौन है "सागर दी वोहटी"? जानें 'Immediately Drivery' के पीछे की कहानी

मनदीप सिंह मन्नू, जो कि विवाहित था और अपने पीछे माता, पत्नी और 2 छोटी बच्चियों को छोड़ गया है। मनदीप सिंह मन्नू जगतार परवाना यादगारी सभ्याचारक मंच गांव अठौला का कमेटी मैंबर भी था। इसी दौरान जगतार परवाना यादगारी सभ्याचारक मंच के अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाज सेवक फतह सिंह सोहल व समूह टीम तथा नगर निवासियों द्वारा मनदीप सिंह की मौत पर गहरा दुख जताते हुए परिवार के साथ संवेदना जाहिर की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!