सिविल अस्पताल से फरार गैंगस्टर आरोपियों सहित गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 27 Apr, 2024 11:25 AM

gangster absconding from civil hospital arrested along with 11 accused

बीती 17 अप्रैल की देर रात फिल्मी अंदाज में गैंगस्टर राजू शूटर को भगाया गया था। तब से पुलिस द्वारा विभिन्न राज्यों में छापेमारी की जा रही थी।

तरनतारन: बीती 17 अप्रैल की देर रात फिल्मी अंदाज में गैंगस्टर राजू शूटर को भगाया गया था। तब से पुलिस द्वारा विभिन्न राज्यों में छापेमारी की जा रही थी। ए.जी.टी.एफ. अमृतसर बॉर्डर रेंज के डी.एस.पी. के नेतृत्व में काम कर रही टीम द्वारा राजू शूटर सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।गैंगस्टर चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर पुत्र हीरा सिंह निवासी संघा द्वारा बीते साल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांव ढोटियां में स्थित शाखा को लूट का निशाना बनाया गया था। इस घटना के समय एक पुलिस कर्मी को गोली मार कर घायल कर दिया गया था। राजू शूटर के खिलाफ लूट की विभिन्न घटनाओं व अन्य अपराधों को लेकर करीब 1 दर्जन केस दर्ज हैं। जो पुलिस को वांछित था। दिसम्बर माह में तरनतारन पुलिस ने कस्बा झब्बाल से आरोपी राजू शूटर को गिरफ्तार कर लिया था।

PunjabKesari

इस बीच गोली लगने के कारण राजू शूटर घायल भी हो गया था। इलाज के बाद राजू शूटर को गोइंदवाल साहिब जेल में बंद कर दिया था। टांग में डाली गई राड सर्जरी से निकलवाने के लिए बीती 15 अप्रैल को सिविल अस्पताल तरनतारन में राजू शूटर को भर्ती करवाया गया। राजू शूटर की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी। अस्पताल की दूसरी मंजिल के प्राइवेट कमरे में भर्ती राजू शूटर को साजिश के अनुसार कुछ युवकों द्वारा हथियारों के बल पर छुड़वाते हुए अपने साथ भगा लिया गया।

अब ए.जी.टी.एफ. बॉर्डर रेंज के डी.एस.पी. हरमिंदर सिंह संधू के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा गैंगस्टर राजू शूटर सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों से 2 पिस्तौल, 1 रिवाल्वर, 12 बोर 1 राइफल, कारतूस, 2 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चरनजीत सिंह उर्फ राजू शूटर, गुलाब सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी बच्चड़े, हुसनप्रीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी पिद्दी, अमृतपाल सिंह उर्फ चिड़ी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तरनतारन, बलजिंदर सिंह उर्फ लोहका पुत्र रणजीत सिंह निवासी लौहका, बॉबी पुत्र सतपाल सिंह निवासी सराए, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र अवतार सिंह निवासी ठठियां महंतां, अमृतपाल सिंह उर्फ संदीप पुत्र मेजर सिंह निवासी ठठियां महंतां, साजन उर्फ कालू पुत्र निशान सिंह निवासी ठठियां महंतां, सुखचैन सिंह उर्फ मोगली पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मुक्तसर, हरमीत सिंह उर्फ गंजू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मुक्तसर के तौर पर हुई है जबकि जोधा निवासी अलादीनपुर, तेजवीर सिंह निवासी अलादीनपुर, जशन निवासी जोधपुर, दविंदर सिंह उर्फ कैप्टन निवासी मानावाला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गौरतलब है कि फरार होने के बाद राजू शूटर श्रीनगर सहित अन्य राज्यों में पनाह ले रहा था। माननीय अदालत से 5 दिनों का रिमांड प्राप्त होने पर पुलिस ने अगली जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!