Edited By Urmila,Updated: 18 Jan, 2025 05:54 PM
अबोहर मलोट मार्ग पर स्थित गांव बल्लूआना के एक गुरुद्वारा साहिब में लंबे समय से सेवा करने वाले एक तबलावादक सेवादार की आज पानी के टब में डूबने से मौत हो गई।
अबोहर (सुनील भारद्वाज): अबोहर मलोट मार्ग पर स्थित गांव बल्लूआना के एक गुरुद्वारा साहिब में लंबे समय से सेवा करने वाले एक तबलावादक सेवादार की आज पानी के टब में डूबने से मौत हो गई जिसके शव को स्थानीय सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक मूल रूप से होशियारपुर का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार रेशम सिंह पुत्र हरभजन सिंह आयु करीब 35 वर्ष जो कि पिछले लंबे समय से बल्लूआना के टिब्बी साहिब गुरुद्वारा साहिब में बतौर तबला बजाने की सेवा करता था। वह काफी समय से मिर्गी के दौरे की बीमारी से पीड़ित था। आज रेशम सिंह जब बाथरूम में स्नान कर रहा था तो अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ने से वह टब में ही गिर गया। कुछ समय बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी तो लोगों व गुरुद्वारा साहिब के सेवादारो ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इस दौरान लोगों में सनसनी फैल गई। सदर पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब के सेवादार सतनाम सिंह के बयान दर्ज करते हुए शव को मोर्चरी में रखवाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here