Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 May, 2023 06:32 PM

पंजाब के अमृतसर में गत रात फायरिंग होने की घटना सामने आई है।
अमृतसर (सागर) : पंजाब के अमृतसर में गत रात फायरिंग होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते कुछ हमलावरों द्वारा युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया और गोलियां चलाईं गई। घटना बारे जानकारी देते थाना इस्लामाबाद के एस.एच.ओ. मोहत कुमार ने बताया कि चौंकी कोट खालसा के अधीन आते इलाका गुरू नानक पूरा में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ नौजवानों द्वारा गोलियां चलाई गईं जिसके चलते युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। युवक ने जानकारी हुए बताया कि वह जब कल काम से घर लौटा तो कुछ युवकों ने उसके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। युवक का कहना है कि इन हमलावरों के एक गैंग हैं, जिनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। युवक का कहना था कि हमलावरों द्वारा उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की गई थी। घटना दौरान पुलिस अधिकारी जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है।