Edited By Urmila,Updated: 07 Sep, 2025 09:21 AM

नजदीकी गांव काहलवां से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहू ने अपने ससुराल परिवार को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया ।
कादियां (जीशान) : नजदीकी गांव काहलवां से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहू ने अपने ससुराल परिवार को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और घर से लगभग 3 लाख रुपए नकद और सोने की चार अंगूठियां लेकर फरार हो गई। इस संबंध में यूसुफ मसीह पुत्र मकबूल मसीह निवासी गांव काहलवां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 सितम्बर की रात उसकी पत्नी ने परिवार को नशीली चीज दूध में मिलाकर पिलाईं और फिर अलमारी में रखे पैसे व गहने लेकर भाग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना की पुष्टि घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी हुई है।
मकबूल मसीह और सलामत मसीह ने कहा कि इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक न्याय नहीं मिला तो वे पुलिस थाना कादियां के बाहर धरना देने के लिए मजबूर होंगे। वहीं दूसरी ओर, थाना कादियां के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है और इसकी जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here