Edited By Kamini,Updated: 15 Mar, 2025 01:16 PM

पंजाब वासियों के लिए खास खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब के लोगों के लिए बड़े खतरे के संकेत नजर आ रहे है।
पंजाब डेस्क : पंजाब वासियों के लिए खास खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब के लोगों के लिए बड़े खतरे के संकेत नजर आ रहे है। दरअसल, कैंसर जैसी बीमारी को लेकर इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एक अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में प्रदूषित नदियों और झरनों के पास रहने वाले लोगों में कैंसर होने का खतरा बहुत अधिक है।
केंद्रीय मंत्री प्रतापराव यादव ने लोकसभा को बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी और पटियाला स्थित थापर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि पानी में सीसा, लोहा और एल्युमीनियम जैसी भारी धातुओं का स्तर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक है। वहीं पंजाब में घग्गर नदी से मिल रहे गंदे पानी के नालो के विश्लेषण से क्षेत्र में धातु प्रदूषण के उच्च स्तर की उपस्थिति का पता चला है। नदियों में भारी धातुओं का बढ़ता प्रदूषण भूजल को भी दूषित कर रहा है। इसके कारण पेयजल की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है और लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here