'AAP' के हुए दलबीर गोल्डी, सी.एम. मान ने ज्वाइनिंग करवाते समय कही बड़ी बातें

Edited By Urmila,Updated: 01 May, 2024 12:27 PM

dalbir goldy of  aap  became cm maan said big things while joining

धूरी से पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी खंगूड़ा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद गोल्डी को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया है।

चंडीगढ़: धूरी से पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी खंगूड़ा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद गोल्डी को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी परिवार में एक बेहद युवा, उत्साही और मेहनती नेता शामिल हुआ है। वे दलवीर गोल्डी का स्वागत करते हैं जो अपने परिवार के साथ पार्टी में शामिल हुए हैं। मान ने कहा कि उन्होंने पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का जो सपना देखा है, उसके लिए पंजाब से प्यार करने वाले बहुत से ईमानदार लोगों की जरूरत है।

अरविंद केजरीवाल ने जब आम आदमी पार्टी बनाई तो उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों में अच्छे लोग हैं, जिनकी या तो बात नहीं सुनी जाती या फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है, ऐसे नेता भी उनकी पार्टी में आकर देश या पंजाब के लिए अपने सपने पूरे कर सकते हैं। मान ने कहा कि दलवीर गोल्डी स्टूडेंट राजनीति से उठकर कांग्रेस में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन इसके बावजूद उन्हें दरकिनार कर दिया गया। गोल्डी एक छोटे से घर से निकलकर विधायक बने और संघर्ष करके कांग्रेस में पहुंचे। जब आप कड़ी मेहनत करते हैं तो फल-फूल कोई ओर रहा हो तो दिल टूट जाता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दलवीर गोल्डी को छोटे भाई के रूप में अपने परिवार में शामिल कर रहे हैं। उनकी पार्टी में कोई हाईकमान या बॉस कल्चर नहीं  बल्कि सभी नेता छोटे-बड़े भाई हैं। मीत हेयर ने छोटी सी उम्र में तीन बार बरनाला का खिताब जीता है। आज मीत हेयर और दलवीर गोल्डी उनकी बाजू बन गए हैं। मान ने कहा कि यह खुशी की बात है कि उन्हें गोल्डी के रूप में ऐसा युवा मिला जो अच्छा बोलता है और जानता है कि लोगों से कैसे जुड़ना है। इससे उन्हें बहुत ताकत मिलेगी।
 
मुख्यमंत्री ने सुखपाल खैरा ने हमला बोलते हुए कहा कि जिनका अपना कोई स्टैंड नहीं है, वे दूसरों को दलबदलू बता रहे हैं जबकि उन्हें यह भी नहीं पता कि खैरा की अगली पार्टी पनप सकती है क्योंकि वे भी उन्हीं की भाषा बोल रहे हैं। मान ने कहा कि खैहरा ने पहले बठिंडा के लोगों से माफी मांगी थी और अब उन्हें संगरूर के लोगों से माफी मांगनी पड़ रही है। उनकी लड़ाई खैरा से नहीं है, बल्कि उन्हीं लड़ाई बेरोजगारी, युवाओं को रोजगार देने, बिजली-पानी देने और खेती को लाभ का धंधा बनाने की है लेकिन केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को गिराने के लिए पूरी ताकत लगा दिया है। आम आदमी पार्टी की जीत को रोकने के लिए ही अरविंद केजरीवाल को अंदर किया गया है, लेकिन 4 जून को आम आदमी पार्टी देश में बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और देश की सरकार बनाने में अहम योगदान देगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!