Edited By Vatika,Updated: 20 Dec, 2023 01:23 PM
तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 राम दरबार में देर रात खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर फट गया। इस हादसे के दौरान रोटी बना रहे 35 वर्षीय अमरजीत घायल हो गए और आग पूरी रसोई में फैल गई। तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर में खाना बन रहा था। अचानक सिलेंडर फटने से चीख-पुकार मच गई और अमरजीत नामक व्यक्ति घायल हो गया, उसके हाथ में चोट लग गई। सिलेंडर फटने से हुए धमाके से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। वहीं धमाके के कारण आग पूरी तरह रसोई में फैल गई, जिस पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया।