Crypto Trading और शेयर इन्वेस्टमेंट करने वालों के लोगों के लिए Shocking खबर, जरा संभल कर...

Edited By Vatika,Updated: 22 Apr, 2025 02:08 PM

crypto trading alert

लीग्राम के जरिए निवेश करवाना शुरू किया और शुरू में

पंजाब डेस्कः ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी, क्रिप्टो ट्पेडिंग और शेयर इन्वैस्टमैंट पर शहर की महिला समेत 3 लोगों से 42 लाख रुपए की ठगी हो गई। ठगों ने वारदात को अंजाम देने के लिए 30 प्रतिशत मुनाफा होने का झांसा दिया था। पैसे इंवैस्ट करवाने के बाद अकाऊंट बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर सैक्टर-11 निवासी स्निग्धा रेड्डी, मनीमाजरा के विकास शर्मा और सैक्टर-15 निवासी राजेश कुमार शर्मा की शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज किया। 

क्रिप्टो ट्रैडिक के नाम पर 20.88 लाख ठगे
मनीमाजरा निवासी विकास शर्मा ने पुलिस को बताया कि 4 सिंतबर 2024, को व्हाट्सएप नंबर से पार्ट टाइम सर्वे के काम की पेशकश मिली थी। वह झांसे में आकर जुड़ गया। ठगों ने टैलीग्राम के जरिए निवेश करवाना शुरू किया और शुरू में मुनाफा दिखाकर विश्वास दिलाया। 3 महीने में विकास ने 20, 88, 256 ट्रांसफर कर दिए। जब उसने पैसे निकाले की कोशिश की तो बहाने बनाए जाने लगे। पुलिस के मुताबिक आरोपी कई टैलीग्राम आई.डी. और फर्जी ट्रडिंग पोर्टल चलाते थे और पैसे जमा न करवाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।

शेयर में पैसे इंवैस्ट के नाम पर 10.99 लाख ठगे
सैक्टर-15 निवासी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसका नाम 'जीओजीत' बताया गया। इस ग्रुप में जुड़े लोगों ने राजेश को कहा कि शेयर ट्रैडिंग में पैसा  लगाकर बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। शुरूआत में थोड़ा मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता और फिर 10, 99520 ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन जैसे ही पैसे की मांग की, उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। अब राजेश ने साइबर सैल में शिकायतक दी है।          

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!