Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Jun, 2022 09:20 PM

इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता को लेकर पंजाब कांग्रेस कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
चंडीगढ़ : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता को लेकर पंजाब कांग्रेस कोई बड़ा फैसला ले सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सिद्धू मूसेवाला के पिता को संगरूर के उपचुनाव में उतार सकती है। इस संबंधी संकेत पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वडिंग ने दिए हैं। जी हां, राजा वडिंग ने कहा है कि यह पार्टी की तरफ से सिद्धू मूसेवाला को एक श्रद्धांजलि होगी। कांग्रेस सिद्धू मूसेवाला के पिता को संगरूर में होने जा रहे लोकसभा के उपुचनाव के लिए मैदान में उतार सकती है। राजा वडिंग ने टवीट करते हुए कहा है कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता। डा. एस.एस. जौहल ने सुझाव दिया है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता को संगरूर उपचुनाव के लिए आम सहमति के साथ उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जाए और वे निर्विरोध चुने जाएं। मैं इसका समर्थन करता हूं। आशा है कि अन्य सभी पक्ष सहमत होंगे।
जिक्रयोग्य है कि संगरूर में लोकसभा के उपचुनाव 23 जून को होने जा रहे हैं, जिसको लेकर पंजाब कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेने जा रही है।