Punjab  :  किसानों से बहस के बाद मीटिंग छोड़ गुस्से में गए CM Mann, बोले...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Mar, 2025 09:58 PM

cm mann left the meeting angrily after arguing with the farmers

चंडीगढ़ में किसान संगठनों  के नेताओं व सी.एम. मान के साथ आज मीटिंग हुई।  अपनी मांगों को लेकर लंबे वक्त से आंदोलन कर रहे किसानों नेताओं संग पंजाब के मुख्यमंत्री संग बैठक की, लेकिन बैठक में बहस के बाद सीएम मीटिंग छोड़कर अचानक  चले गए।  सीएम ने  मीटिंग...

पंजाब डैस्क  :  चंडीगढ़ में किसान संगठनों के नेताओं व सी.एम. मान के बीच आज मीटिंग हुई। मांगों को लेकर लंबे वक्त से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं संग पंजाब के मुख्यमंत्री ने बैठक की, लेकिन बैठक में बहस के बाद सीएम मीटिंग छोड़कर अचानक चले गए। सीएम ने  मीटिंग दौरान किसान नेताओं को कहा कि आप लोग सड़कों पर मत बैठा करो।  भगवंत मान ने किसानों से मीटिंग में अपील की है कि चक्का जाम करना, सड़कों को बाधित करना और ट्रेनों को रोकना या पंजाब बंद करना समस्या का हल नहीं है। लेकिन किसान नहीं माने, जिसके बाद मुख्यमंत्री बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए।

सीएम भगवंत मान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज पंजाब भवन में हुई बैठक में मैंने किसान जत्थेबंदियों के सभी सम्माननीय नेताओं से अपील की कि चक्का जाम करना, सड़कों और रेलों को रोकना या पंजाब बंद करना, किसी समस्या का हल नहीं है। इन सबसे आम लोगों को परेशान होना पड़ता है। समाज के बाकी वर्गों के कामकाज और कारोबार पर भी इसका बहुत असर पड़ता है, इसका भी हम ख्याल करें।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!