Edited By Urmila,Updated: 29 Jun, 2024 02:53 PM
महाराजा रणजीत सिंह जी की बरसी के मौके पर संगरूर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
संगरूर: महाराजा रणजीत सिंह जी की बरसी के मौके पर संगरूर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान विशेष तौर पर पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने महाराजा रणजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विरोधियों पर भी जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि कई लोग 'शेख चिल्ली' की तरह पंजाब सरकार को गिराने के सपने देख रहे हैं। उन्होंने विरोधियों से कहा कि यह जनता द्वारा बनाई गई सरकार है, इसे कोई गिरा नहीं सकता।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल के मौजूदा हालात पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वे एक दूसरे के गाहलो-गाहली हुए पड़े हैं। चंदूमाजरा सुखबीर बादल के साथ प्रधानगी को लेकर शोर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग प्रधानगी नहीं छोड़ रहे हैं, रस्सी जल गई है लेकिन वल नहीं गया। उन्होंने जालंधर उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पलड़ा किसी और उम्मीदवार के पास है और सुखबीर बादल किसी और उम्मीदवार के पक्ष में खड़े हैं। पहली बार हाथी तराजू में तूला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here