Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Oct, 2023 04:24 PM

प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर सतलुज दरिया के बीच बसे टापुरनुमा गांव कलुवाला का एक पांचवी कक्षा का विद्यार्थी खेलते हुए सतलुज दरिया में डूब गया
फिरोजपुर (कुमार) : प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर सतलुज दरिया के बीच बसे टापुरनुमा गांव कलुवाला का एक पांचवी कक्षा का विद्यार्थी खेलते हुए सतलुज दरिया में डूब गया और कई घंटे की कोशिश के बाद उसका शव निकाला गया है जिसकी पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र निशान सिंह के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर सारा क्षेत्र शोक में डूब गया है।
बताया जाता है कि यह बच्चा जब खेलते-खेलते अचानक दरिया की ओर चला गया और पानी में डूब गया जिसे डूबते हुए को कुछ लोगों ने देख लिया मगर जब तक लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले सतलुज दरिया में बाढ़ आने के कारण यह इलाका पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया था और यहां के इस गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे और अभी कुछ समय पहले वह आप अपने घरों में वापस लौटे।