पार्टी का अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जरूरतः रंधावा

Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2025 12:12 PM

check indiscipline in party before it s too late randhawa

गुरदासपुर से सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी का अनुशान तोड़ने वालों

गुरदासपुर: गुरदासपुर से सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी का अनुशान तोड़ने वालों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होने से पहले समय पर कार्रवाई की जरूरत है। रंधावा ने एक बयान में कहा कि कुछ नेता खुद को पार्टी से बड़ा मानते हैं। उन्होंने पार्टी के लिए मुसीबत पैदा करने वाले ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रंधावा ने राजा वड़िंग का समर्थन करते हुए कहा कि हर कांग्रेसी को उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग को कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब का अध्यक्ष बनाया है और वह हर कांग्रेसी के लिए सम्मानीय है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 8 से 9 दावेदार हैं। रंधावा ने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा कि पार्टी के खिलाफ बोलकर कोई पार्टी का अध्यक्ष नहीं बन सकता।

रंधावा का बयान ऐसे समय पर आया है जब कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग के खिलाफ तीखी टिप्पणी की है।  हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राणा गुरजीत सिंह ने राजा वड़िंग को 'स्वार्थी' बताते हुए बड़ी बातें कही थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान आनंदपुर साहिब हलके से अपना टिकट काटे जाने के लिए राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को भी जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने खुद भी पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की इच्छा भी जताई थी।


 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!