Edited By Urmila,Updated: 14 Feb, 2025 05:52 PM
![cheated of rs 5 lakh in the name of sending to uk](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_47_233579575abroad-ll.jpg)
दो भाईयों को यू.के. भेजने का झांसा देकर 15.10 लाख रुपए की ठगी करने वाले एजैंट खिलाफ पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
नवांशहर (त्रिपाठी) : दो भाईयों को यू.के. भेजने का झांसा देकर 15.10 लाख रुपए की ठगी करने वाले एजैंट खिलाफ पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में सुखजिन्दर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव भघौरा तहसील नवांशहर ने बताया कि वह अपने दोनों लड़कों हरदीप सिंह तथा गुरदीप सिंह को यू.के. भेजना चाहता था।
उसके एक रिश्तेदार ने उसे यू.के. भेजने की एजैंटी करने वाले ट्रैवल एजैंट शमशेर सिंह पुत्र मलूक सिंह निवासी बाबा गोला पार्क बंगा हाल निवासी गांव खैड अच्छरोवाल सब तहसील माहिलपुर संबंधी जानकारी दी। उसने बताया कि एजैंट से मिलने के बाद उसने दोनों लड़कों को 15.10 लाख रुपए में यू.के. भेजने का सौदा तय किया। उसने बताया कि उन्होंने उक्त एजैंट को गवाहों की उपस्थिति में 15.10 लाख रुपए दे दिए। परन्तु उक्त एजैंट ने न तो उसके लड़कों को विदेश भेजा तथा न ही उसके पैसे वापिस किए।
एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपी एजैंट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर नवांशहर की पुलिस ने आरोपी एजैंट शमशेर सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here