Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Sep, 2023 06:05 PM

पुलिस में सब इंस्पैक्टर भर्ती करवाने के नाम पर 15 लाख 81 हजार रुपए की ठगी मारने वाले व्यक्ति के विरुद्ध थाना सिटी की पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बटाला (बेरी, विपन): पुलिस में सब इंस्पैक्टर भर्ती करवाने के नाम पर 15 लाख 81 हजार रुपए की ठगी मारने वाले व्यक्ति के विरुद्ध थाना सिटी की पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए ए.एस.आई सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में दलजीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी धोलपुर ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में सब इंस्पैक्टर भर्ती करवाने का झांसा देकर उसके साथ 15 लाख 81 हजार रुपए की ठगी मारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा की गई जांच के बाद उन्होंने दलजीत सिंह के बयानों के आधार पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।