Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2025 02:49 PM
चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है।
पंजाब डेस्कः चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर कौमी इंसाफ मोर्चा की महापंचायत हो रही है, जिस कारण 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात है और सभी सीमाएं सील कर दी गई है, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी शहर में एंट्री ना कर सके।
जानकारी के अनुसार निहंग जत्थेबंदियां सहित अलग-अलग संगठन शामिल है, जो जेलों में बंद सिख बंदियों की रिहाई को लेकर इकट्ठे हुए है। ऐसे में भारी मात्रा में निहंग सिंह आगे की रणनीति तैयार कर रहे है, तांकि उन्हें जेलों से छुड़ाया जा सके। वहीं 26 जनवरी को कौमी इंसाफ मोर्चा की ओर से चंडीगढ़ में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। मोर्चा ने कहा कि कोशिश की गई तो भी हमें रोकना मुश्किल होगा।
क्या है मामला
बता दें कि चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर कौमी इंसाफ मोर्चा लगे हुए 2 साल पूरे होने पर 7 जनवरी को जत्थेबंदियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंककर पंजाब सीएम आवास का घेराव करने के लिए चंडीगढ़ में एंट्री की थी। प्रदर्शनकारी सेक्टर-43 ISBT के सामने सड़क पर बैठ गए थे, इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उठाने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया तो प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर तलवारों सहित अन्य हथियारों से हमला किया गया था जिसमें 4 जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे। उसी दिन इंसाफ मोर्चा की ओर से ऐलान किया गया था कि 25 जनवरी को फिर से मोर्चे पर महापंचायत बुलाई जाएगी जिसमें सिख बंदियों की रिहाई को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।