Edited By Kalash,Updated: 06 Feb, 2024 11:05 AM

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच मेयर चुनाव को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है
पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच मेयर चुनाव को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप द्वारा एक नया वीडियो पेश किया गया। इसमें चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बैलेट पेपर पर टिक लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि अनिल मसीह बैलेट पेपर पर टिक लगाते हैं और बाद में सी.सी.टी.वी कैमरे की ओर देखते हैं।
आम आदमी पार्टी पंजाब द्वारा ट्वीट किए गए 25 सेकंड के वीडियो में, मसीह को सीसीटीवी कैमरे की ओर देखते हुए और बैलेट पेपर पर टिक लगाते और उन्हें एक खुले बॉक्स में डालते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट में लिखा है, “इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है? देखिए कैसे बीजेपी के चुनाव अधिकारी ने खुद वोट रद्द कर लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं। ये बीजेपी की तानाशाही का जीता जागता सबूत है।''
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here