मोर्चरी में रखी लाश को चूहों द्वारा नोचने का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

Edited By Tania pathak,Updated: 02 Aug, 2020 02:42 PM

case of snatching corpses important disclosure in post mortem report

मामले ने तूल पकडा तो एसडीएम डेराबस्सी ने तहसीलदार नवप्रीत सिंह शेरगिल्ल को अस्पताल भेजा और लाश को कब्ज़े में लेकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया, जहां डाक्टरों ने लाश का पोस्टमार्टम...

डेराबस्सी (गुरप्रीत): चंडीगढ़-अंबाला रोड पर स्थित इंडस इंटरनेशनल अस्पताल के मोर्चरी में रखी लाश को चूहों द्वारा काटने के मामले में शनिवार को लाश का सिविल अस्पताल में डाक्टरों की बोर्ड की टीम की तरफ से पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि लाश को चूहों ने ही कुतरा था। एसएमओ डा. संगीता जैन ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम डा. अमनजोत कौर, डा. आशीष और डा. अंशु ने किया।

पोस्टमार्टम में पता लगा कि लाश को चूहों ने कुतरा है परन्तु अंगों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इस मामले की जांच उनको सौंपी है, जिसको लेकर वह सोमवार को उक्त अस्पताल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। एसएमओ ने माना कि यह अस्पताल की बड़ी लापरवाही है। रिपोर्ट सौंपने के बाद जो भी आगे वाली कार्यवाही होगी, वह संबंधी अधिकारी करेंगे। 

परिवार वालों ने अंगों के साथ छेड़छाड़ का जताया था शक 
परिवार वालों ने शक ज़ाहिर किया था कि लाश के अंगों के साथ छेड़छाड़ हुई है। इसके बाद जब मामले ने तूल पकडा तो एसडीएम डेराबस्सी ने तहसीलदार नवप्रीत सिंह शेरगिल्ल को अस्पताल भेजा और लाश को कब्ज़े में लेकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया, जहां डाक्टरों ने लाश का पोस्टमार्टम किया।

क्या है पूरा मामला?
पंचकुला सैक्टर -27 निवासी जसजोत कौर दिल की मरीज़ थी। बीते गुरूवार को अस्पताल में उसकी इलाज दौरान मौत हो गई थी। रिश्तेदारों के आने का इंतजार करने पर परिवार ने लाश को उक्त अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया था। शुक्रवार को जब लाश को परिवार वाले लेने आए तो देखा कि लाश के मुंह में से खून निकल रहा था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!