Edited By Urmila,Updated: 23 Mar, 2025 03:12 PM

शोरूम के मालिक को गोली मारकर घायल करने वाले दूसरे आरोपी को गुरदासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गुरदासपुर (विनोद): जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया है कि 17 मार्च, 2025 को काहनुवान के पास सठियाली पुल के नजदीक पंजाब इलेक्ट्रो वर्ल्ड के शोरूम के मालिक को गोली मारकर घायल करने वाले दूसरे आरोपी को गुरदासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एस.एस.पी. आदित्य ने बताया कि गोली चलाने वाले दोनों युवकों की पहचान साहिब सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी बुट्टर कलां और बलदेव सिंह निवासी नसीरपुर के रूप में हुई है और उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना काहनूवान में धारा 333, 109, 3(5) 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला 18.03.2025 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष टीम गठित कर तकनीकी ढंग से मामलों की जांच कराई गई। आरोपी साहिब सिंह को दिनांक 18.03.2024 को ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिस्तौल 32 बोर मय मैगजीन व 01 खिलौना पिस्तौल भी बरामद कर ली है।
एस.एस.पी. आदित्य ने बताया कि पूछताछ के दौरान साहिब सिंह ने बताया कि उसने और उसके साथी बलदेव सिंह ने फ्रेड्ज़ पैट्रोल पंप, घुमाण से 14400/- रुपये, हरकिशन पैट्रोल पम्प सठियाली से 3600/- रुपये तथा मेहता कस्बे में एक व्यक्ति को चाकू मार कर उसका मोबाइल फोन और बैग चुराया था, जिसमें 12000/- रुपये, 01 पिस्तौल 32 बोर, 02 मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाइल और अन्य दस्तावेज थे। इसके अतिरिक्त उक्त आरोपियों ने दिनांक 16.03.2025 को पेट्रोल पम्प, उधनवाल को लूटने का प्रयास किया था, जहां उक्त आरोपियों ने पेट्रोल पंप के 02 कर्मचारियों को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिनमें से एक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपी बलदेव सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here