Edited By Urmila,Updated: 09 Sep, 2023 12:16 PM

अब रेलवे द्वारा इस प्वाइंट पर फ्लाइओवर के निर्माण की मंजूरी दी गई है, जिसके लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है।
लुधियाना (हितेश): गिल रोड दाना मंडी के नजदीक बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज के हालात भी धांधरा मिसिंग लिंक फ्लाइओवर जैसे हो सकते हैं। यहां बताना उचित होगा कि गिल रोड दाना मंडी के नजदीक स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए फ्लाइओवर बनाने की मांग काफी देर से चल रही है लेकिन कभी फंड की कमी और कभी नजदीकी एरिया में फ्लाइओवर आदि बनाने का काम अधर में लटका रहने की वजह से यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाया।
अब रेलवे द्वारा इस प्वाइंट पर फ्लाइओवर के निर्माण की मंजूरी दी गई है, जिसके लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है और साइट पर पाइल टेस्टिंग शुरू होने की सूचना है जबकि इस फ्लाइओवर के अप्रोच रोड बनाने का काम नगर निगम द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए अभी तक टेंडर जारी नहीं किया गया है।
यह हालात उस समय है जब नगर निगम द्वारा ही इस प्वाइंट पर फ्लाइओवर बनाने की सिफारिश राज्य सरकार के जरिए रेलवे को भेजी गई है जिससे गिल रोड दाना मंडी के नजदीक बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज के हालात भी धांधरा मिसिंग लिंक फ्लाइओवर जैसे हो सकते हैं जहां रेलवे के हिस्से में काम पूरा हो गया है, लेकिन अप्रोच रोड बनाने के लिए गलाडा द्वारा अब तक टेंडर जारी नहीं किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Her
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here