कार्रवाई: फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी की तस्वीरे अपलोड करने पर चार व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Tania pathak,Updated: 30 Jun, 2020 04:47 PM

case filed against four for uploading child pornography pictures

चार व्यक्तियों की तरफ से अपने -अपने मोबायल फोनों पर फेसबुक अकाउँट बना कर उनमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी को शेयर किया गया है...

मोगा (आज़ाद): मोगा पुलिस की तरफ से एआईजी साईबर क्राइम पंजाब के निर्देशों पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी की तस्वीरों फेसबुक पर अपलोड करने वाले मोगा के चार व्यक्तियों खिलाफ मामले दर्ज किया गया हैं। इस संबंधी जानकारी देते साईबर क्राइम मोगा के इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के स्टेट साईबर क्राइम सैल पंजाब की तरफ से लिख कर भेजा गया था मोगा के चार व्यक्तियों की तरफ से अपने -अपने मोबायल फोनों पर फेसबुक अकाउँट बना कर उनमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी को शेयर किया गया है। 

इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए ज़िला पुलिस प्रमुख मोगा के निर्देशों पर जब साईबर क्राइम सैल की तरफ से भेजे गए दस्तावेज़ और वीडियो की जांच की गई तो पता लगा कि मोगा के मनप्रीत सिंह पुत्र गुरतेज सिंह निवासी गाँव जैमलवाला, हरप्रीत सिंघ पुत्र जगरूप सिंह निवासी गाँव लंगेआना नया, सन्नजीत महता पुत्र रामचंद्र निवासी समालसर, राम रूम पुत्र चुहान निवासी बेदी नगर मोगा की तरफ से अपने -अपने मोबायलों पर बच्चों की पोर्नोग्राफी की तस्वीरों डाल कर शेयर की गई हैं। उक्त मामलो में कानूनी राय हासिल करन के बाद डीएसपी साईबर क्राइम मोगा की शिकायत पर चारों ख़िलाफ़ अलग -अलग थानों में मामले दर्ज किये गए हैं, जिन की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी जारी है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!