Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Sep, 2025 08:56 PM

गांव कुराला के पास हाईवे पर टायर फटने से एक कार सड़क पर पलट गई। इससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया।
टांडा उड़मुड़ (पंडित): गांव कुराला के पास हाईवे पर टायर फटने से एक कार सड़क पर पलट गई। इससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। हादसा शाम करीब 4.20 बजे हुआ जब दसूहा से टांडा की ओर आ रहे युवकों की कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर 3 बार पलट गई। इस हादसे में कार चालक सतविंदर सिंह गोपी पुत्र बिट्टू निवासी गांव सटीयाना की मौत हो गई जबकि उसका साथी अश्वनी कुमार पुत्र अमरीक सिंह निवासी शेरपुर मामूली रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद सड़क सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार देकर गाड़ी को सड़क से हटवाया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।