Edited By Urmila,Updated: 12 Oct, 2022 03:43 PM

राज्य सरकार ने पंजाब पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए विभाग में नई भर्तियों का ऐलान किया है।
चंडीगढ़: राज्य सरकार ने पंजाब पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए विभाग में नई भर्तियों का ऐलान किया है।विभाग में 1156 कांस्टेबल पदों की परीक्षा 14 अक्तूबर को, 787 हेड कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा 15 अक्तूबर को और 560 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए परीक्षा 16 अक्तूबर को होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए विभाग की ओर से जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। आदेशों की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।
जरूरी है यह दस्तावेज
उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज कलर फोटो, फोटो आई.डी. प्रूफ (पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड/आधार कार्ड आदि) लाना आवश्यक है। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी या ई-आधार कार्ड से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्देश दिया जाता है कि वे एडमिट कार्ड पर बताए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और यह भी साफ किया जाता है कि देर से आने वाले उम्मीदवारों को दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा हॉल में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
निर्देशानुसार उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में पेन, पेंसिल-बॉक्स या अन्य स्टेशनरी आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के लिए पेन परीक्षा हॉल के अंदर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा, उम्मीदवार को किसी भी प्रकार के आभूषण, चश्मा, बैग, फोन, हेड फोन, चाबी, घड़ी आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा हॉल में पर्स आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि उम्मीदवार चाहे तो कैश ले जा सकता है। साथ ही अंदर खाने-पीने का सामान नहीं ले जाने दिया जाएगा, सिर्फ पारदर्शी बोतल में पानी की अनुमति होगी।
ऐसी ड्रेस के साथ नहीं मिलेगी एंट्री
परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को ड्रेस कोड पर भी विशेष ध्यान देना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें। इसके अलावा मोटे या बदले हुए तलवों वाले जूते पहनकर प्रवेश करने पर भी पाबंदी होगी। इसके साथ ही बेल्ट आदि पहनने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने हाथों में मेहंदी आदि न लगाएं ताकि बायोमेट्रिक स्कैन में कोई परेशानी न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here