Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Oct, 2023 04:44 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं।
चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल यानी 2 अक्तूबर सोमवार को राहुल गांधी पंजाब के अमृतसर शहर पहुंच रहे हैं, जहां पर वे सबसे पहले श्री दरबार साहिब नतमस्तक होंगे तथा इस दौरान श्री दरबार साहिब में सेवा भी करेंगे। हालांकि राहुल गांधी का यह दौरा निजी बताया जा रहा है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस पार्टी की स्थिति का जायजा ले सकते हैं तथा कांग्रेसी नेताओं व वर्करों के साथ मीटिंग भी कर सकते हैं।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी के बाद घमासान मचा है। दोनों दलों के बीच मची सियासी सरगर्मी के बीच राहुल गांधी का अमृतसर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।