Edited By Vatika,Updated: 24 Jul, 2023 11:28 AM

स्कूलों में छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई है। दरअसल, पिछले दिनों भारी बारिश के कारण सब डिवीजन
जालंधरः पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण शाहकोट सब डिवीजन के लोहियां ब्लॉक में काफी पानी भर गया है। इन हालातों को मुख्य रखते हुए केवल शाहकोट सब डिवीजन के लोहियां ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने इन स्कूलों में 24 से 26 जुलाई तक छुट्टियों की घोषणा की है और यह भी कहा है कि ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।जिन स्कूलों में छुट्टियां की गई है, उनमें सरकरी प्राइमरी स्कूल मुंडी चोहलियां, सरकरी प्राइमरी स्कूल मुंडी शहरियां तथा सरकारी स्कूल धक्का बस्ती, सरकरी प्राइमरी स्कूल मूंडी कासू शामिल हैं। बता दें कि भारी बारिश के कारण शाहकोट के लोहिया ब्लॉक में लोगों के जीवन पर असर पड़ा है और इस संबंधित स्कूलों में राहत कैंप भी स्थापति किए गए है।