Edited By Kamini,Updated: 09 Oct, 2024 05:47 PM
पंचायती चुनावों के लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंचायती चुनावों के लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचायती चुनावों पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि पंचायती चुनावों को लेकर अदालत में 250 के करीब याचिकाएं दाखिल हुई थी, जिसको लेकर अदालत ने उक्त फैसला सुनाया है। अदालत के फैसले के अनुसार 250 करीब पंचायतो के चुनाव नहीं होंगे।
गौरतलब है, पंजाब में 15 अक्तूबर को पंचायती चुनाव होने जा रहे थे। बताया जा रहा है जिन गांवों लेकर याचिकाएं दायर की हैं वहां पर चुनाव नहीं होंगे। याचिकायों में नोटिफिकेशन, एनओसी आदि शामिल है जिन पर फैसला सुनाया गया है। उन्हीं इलाकों में रोक हैं जहां पर याचिका दाखिल हुई है। बाकी सभी जगहों से वोटिंग 15 अक्तूबर को ही होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here