Edited By Urmila,Updated: 15 Nov, 2023 03:07 PM

पाकिस्तानी ड्रोनों की भारतीय क्षेत्र में हमला करने की हरकतें लगातार जारी हैं।
तरनतारन (रमन चावला): पाकिस्तानी ड्रोनों की भारतीय क्षेत्र में हमला करने की हरकतें लगातार जारी हैं। इसका एक और ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब भारतीय सीमा में घुसे 2 पाकिस्तानी ड्रोन को पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. ने बरामद कर लिया। इनमें से एक ड्रोन टूटा हुआ मिला है।
जानकारी देते हुए डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के सेक्टर खेमकरण के अंतर्गत आती बी.ओ.पी हरभजन के माध्यम से ड्रोन के दाखिल होने की आवाज सुनी गई, जिसके बाद थाना खेमकरण की पुलिस और बी.एस.एफ. 101 ने ड्रोन को खेतों से बरामद किया। आज सुबह बटालियन ने सर्च ऑपरेशन दौरान खेत में ड्रोन बरामद किया है।
डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इसी तरह सेक्टर खेमकरण अधीन आते बी.ओ.पी. मियांवाला अंतगर्त गुरबचन सिंह पुत्र महिंदर सिंह खेमकरण के खेतों में एक ड्रोन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद दोनों ड्रोन को कब्जे में लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान कोई हेरोइन बरामद नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here